Latest Posts

Youtube पर वीडियो अपलोड कैसे करें

दोस्तों कल मैंने सलीम आज़मी जी की आजमाइश पर Youtube  की वीडियो मोबाइल पर डाउनलोड करना सिखाया और साथ ही ये भी कहा था की मै कल आपको Youtube  पर वीडियो अपलोड करना भी सिखाऊंगा तो मै आ गया एक और नयी ज्ञान की तरकीब लेकर। दोस्तों ये ज्यादातर लोग को मालूम नहीं होता और वोह चाहते हैं कि  उनकी वीडियो भी Youtube  पर आये और लोग उसको देखें। आज की मेरी ये पोस्ट इसी पर आधारित है।
दोस्तों आप लोगो को ये सुनकर बहुत आश्चर्य होगा कि Youtube  पर वीडियो अपलोड करना  उतना ही आसान है जितना फेसबुक पर तस्वीर अपलोड करना। अब हम बतातें है Youtube  पर वीडियो कैसे अपलोड करें

सबसे पहले अपनी जीमेल आईडी खोले

फिर Youtube  पर क्लिक करें
Youtube  पर क्लिक करने से Youtube  खुल जायेगा और जैसा कि चित्र में दिखाया गया है अपलोड पर क्लिक करे
 
फिर ड्रैग फाइल्स पर और अपनी वीडियो अपने कंप्यूटर/ मोबाइल में से चुनकर अपलोड कर दें 


 है न आसन काम तो अब मज़ा लीजिये Youtube पर अपनी खुद कि वीडियो का



दोस्तों आज से इस ब्लॉग पर नियमित रोजाना पोस्टिंग कि जाएगी तो आप लोग इस ब्लॉग कि पोस्टिंग नियमित रूप से पढ़ते रहे पोस्टिंग रोजाना इंडियन टाइम रात्रि  12 बजे की जाएगी दोस्तों आप को ये ब्लॉग अच्छा लगता है तो इसको ज्वाइन करके इसके मेम्बर बने।

 

Youtube की वीडियो मोबाइल पर डाउनलोड करने का आसान तरीका

दोस्तों मैं अपनी पिछली पोस्ट में आप लोगों को यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करना सिखाया था। और हमारे कई दोस्तों ने इसका जमकर फायदा भी उठाया। लेकिन आज मेरे पास सऊदी अरब से सलीम आज़मी जी के फ़ोन आया। और उन्होंने कहा कि  वोह इस ट्रिक का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन जब मैंने उनसे पूरी बात जानी तो पता चला की वोह किसी फ़ोन पर Youtube Downloader का इस्तेमाल करना चाह रहे थे। तब मैंने उन्हें बताया कि Youtube Downloader सिर्फ कंप्यूटर पर ही काम करता है लेकिन उनसे वादा किया कि मै जल्दी ही ऐसी कोई ट्रिक बताऊंगा जिससे Youtube  की वीडियो डाउनलोड हो सकें। आज की मेरी पोस्ट इसी बारे में है दोस्तों मै आज आपको किसी ऐसे सॉफ्टवेर के बारे में नहीं बताऊंगा बल्कि आज मै आप को एक साईट के बारे में बताऊंगा जहाँ से Youtube की वीडियो डाउनलोड की जा सकती है 


www.tubidy.mobi 
जी हाँ
ये वोह साईट है जहाँ पर Youtube  की 80 % वीडियो मोजूद हैं। यहाँ से आप इन वीडियो को mp3 और विडियो दोनों फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हो तो अभी यहाँ क्लिक कर के  इस साईट पर जाओ और मज़ा लो फ्री Youtube  वीडियो का

दोस्तों मै जल्दी ही Youtube downloader  का ऐसे वर्जन आप के लिए लेकर आऊंगा जो मोबाइल फ़ोन पर भी काम करे। सलीम आज़मी की ही आजमाइश पर हम कल आप को Youtube पर वीडियो अपलोड करना सिखायेंगे तब तक के लिए अलविदा।  

अपनी फेसबुक पोस्ट पर पायें पहले से ज्यादा लाइक और कमेंट

दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा की आप  कितनी भी अच्छी पोस्ट फेसबुक पर डालें उस पर कोई ज्यादा गौर नहीं करता और कुछ लोग ऐसे होते है जिनकी घटिया से घटिया पोस्ट पर भी लाइक और कमेंट का अर्धशतक लग जाता है।
फोटो पर लाइक कराने का तरीका तो सब को मालूम हैं किसी भी फोटो को ५० लोगो के पास टैग कर दो उस पर अच्छे खासे लाइक और कमेंट आजाते है (हालाँकि ये गलत फेहमियां है ऐसा सिर्फ उन्ही पोस्ट में होता है जो या तो किसी लड़की ने की हो या फिर उसमे कोई अश्लीलता वाली सामग्री हो )

लेकिन ये तरीका ज्यादा कामयाब नहीं है क्योंकि हर समय आप कोई तस्वीर ही  अपलोड नहीं करोगे। मैं ज्यादा बात को घुमाऊंगा नहीं सीधे सीधे आप को वोह तरीका बता रहा हूँ जिससे आपके पोस्ट आसानी से आपके दोस्तों तक पहुँच सकें और आप को ज्यादा से ज्यादा उत्तर मिले जिससे आप का दिल भी न टूटे और होसला आफजाई होती रहे।

आप कोई भी फेसबुक ग्रुप ज्वाइन कीजिए या अपना ग्रुप बना लीजिये (लेकिन अपना ग्रुप बनाने से आपको ज्यादा फायदा नहीं मिलेगा इसलिए बेहतर ये होगा की आप ऐसा ग्रुप ज्वाइन कर जिसमे पहले से ही काफी ज्यादा मेम्बर हो। लेकिन ऐसा ग्रुप भी ज्वाइन मत करिए जिसमे बहुत ज्यादा मेम्बर हो और आपकी पोस्ट वहां पता भी न चले )

फिर उस ग्रुप में अपने सारे दोस्तों को जोड़ दीजिये। अपने सारे दोस्तों को फेसबुक ग्रुप में एक साथ जोड़ने के ट्रिक मै आपको अपनी पिछली पोस्ट मै भी बता चुका हूँ। ऐसा करने के बाद आप जो भी पोस्ट करे वोह अपने वाल पर न करके उस ग्रुप में करें। जैसे है आप कोई पोस्ट करोगे उसका Notification आपके सारे दोस्तों तक पहुँच जायेगा। और वोह आपकी पोस्ट का उचित उत्तर भी देंगे। मै आपको कुछ ऐसे ग्रुप सुझा रहा हूँ जो इस ट्रिक को अपनाने के लिए उचित रहेंगे


1.Saare Jahan Se Achcha Hindustan Humara
2.Farruq Abbas
 

जंगली डॉट कॉम

www.junglee.com
जंगली डॉट कॉम मशहूर अन्तराष्ट्रीय वेबसाइट अमेजन डॉट कॉम की तरफ से भारत में चलायी जाती है। इसे कई विभागों में बांटा गया है जैसे किताबें, फ़िल्में और संगीत का पहला विभाग है। इसी तरह मोबाइल, कैमरा और कंप्यूटर का दूसरा और होम एंटरटेनमेंट एंड विडियो गेम्स तीसरा विभाग है।