Latest Posts

ONLINE कमाऐं 10000 रूपये प्र‍तिमाह

नमस्‍कार दोस्‍तो आज का युग इण्‍टरनेट का युग हैं। और आज हजारों लोग इण्‍टरनेंट पर आश्रित हैं। आज हजारों लोग इण्‍टरनेट के माध्‍यम से लाखों रूपये महीना कमा रहे हैं। अगर आप भी इण्‍टरनेट से जुड कर पैसे कमाना चाहते हो तो हम आपके लिये लेकर आये हैं एक ऐसा तरीका जिससे आप  प्रतिमाह 10 से 12 हजार रूपये महीनें कमा सकते हैं। दोस्‍तो यह बेहद आसान हैं। आप इससे ज्‍यादा भी कमा सकते हो अगर आप ज्‍यादा मेहनत करो। आइये जानते हैं कि बिजनिस प्‍लान किया है। 

चित्र साभार(Image Source)- गूगल (Google)

यह एक ऐसी मल्‍टीलेवल मार्केटिंग कम्‍पनी हैं जो आपको लेवल इनकम के साथ साथ विज्ञापन देखनें, बेबसाइट पर रजिस्‍टर करनें, वीडियों देखनें एण्‍ड्रायड एप्‍पलीकेशन डाउनलोड करनें एवं सर्वे करनें का पैसा देती है। यहॉ पर आप मिनिमम पेआउट 05 डॉलर पर कर सकते हो। यानी 05 डॉलर होते ही आप अपने बैंक खाते में पैसा ट्रॉन्‍सफर कर सकते हो। यह भारत की नम्‍बर 1 की  कम्‍पनी हैं और हर महीनें 15 तारीख को आप के अकाउण्‍ट में पैसा ट्राॅन्‍सफर कर देती है। इस कम्‍पनी से जुडनें के लिये आपके पास दो चीज होना जरूरी हैं। 1- स्‍मार्टफोन (एण्‍ड्रायड वर्जन) 2- स्‍मार्ट दिमाग

काम क्‍या है- 

1- जुडनें के बाद आपको प्रतिमाह सिर्फ 10 लोगों को जोडना हैं जिसके आपको 0.5 डॉलर प्रति व्‍यक्ति मिलेगा यानी एक व्‍यक्ति को जोडने पर 30 रूपये। आप ज्‍यादा लोगों को जोडकर ज्‍यादा पैसे भी कमा सकते हो और कम लोगों को जोडोगे तो कम पैसे कमाओगे। 
2- आप रोजाना एण्‍ड्रायड एप्‍पलीकेशन डाउलनोड करके, विज्ञापन देख के, सवे पूरे करके व वीडीयो देख जितने चाहो उतने रूपये कमा सकते हो। 
3- आपके नीचे जुडे हुये व्‍यक्ति भी काम करते हैं तो भी आपको जबरदस्‍त इनकम होगी। 
4- एक महीनें में आराम से 10-12 हजार रूपये प्रतिमाह कमा सकते हो वो भी सिर्फ 3;4 घण्‍टे काम करके। आज 30 लाख से ज्‍यादा भारतीय इस बेबसाइट में जुडकर काम कर रहे हैं। 

कैसे ज्‍वाइन करें। 

दोस्‍तो ज्‍वाइन होने से पहले आपको एक बात जरूर बता दें अगर आप बिना मेहनत कियें पैसे कमाना चाहते हो तो  इस बिजनिस को ज्‍वाइन न करें। और एक बात इस ऑनलाइन काम में पैसा बिल्‍कुल खर्च नही होता लेकिन एक चीज है जो खर्च होती है वो है डेटा पैक। और जो लोग डेटा पैक खर्च नही कर पाते हैं वो भी इसे ज्‍वाइन न करें। यह काम केवल एण्‍ड्रायड यूजर्स के लिये हैं। 

आइये जानते हैं कैसे ज्‍वाइन करें। 

दोस्‍तो इससे जुडनें के लिये हमनें 4 स्‍टेप बताए हैं। जुडनें से पहले यह चारों स्‍टेप जरूर पढं लें। 


2- अाप अपनी पूरी डिटेल भरें उसके बाद आपसे एक स्‍पॉन्‍सर आई डी पूॅछेगा। वहॉ पर 688248 डालें 

3- इसके बाद आपको 7-10 एप्‍पलीकेशन डाउनलोड करनें के लिये दिये जाऐंगे। यह एप्‍पलीकेशन इन्‍सटॉल करना बहुत जरूरी है। वर्ना अापकी आई डी पेन्डिग में रह जाऐगी। और आप कोई इनकम नही कर पाओगे। इन्‍सटॉल करनें के साथ साथ इन्‍हे 2-2 मिनट तक खोल कर भी देखना हैं। ऐसा आपको पूरी लाइफ में सिर्फ एक बार ही करना हैं।  

4- एप्‍पलीकेशन डाउनलोड करनें के बाद आपको 1 डॉलर को बोनस मिल जाऐगा। अब जितना मर्जी आये काम करो और जितना मर्जी चाहे पैसे कमाओं। 


जुडनें के बाद कम्‍पनी के तरफ से आपको एक कॉल आऐगा। जो आपको पूरा प्‍लान समझाऐंगे। इस‍के अलावा आपको एक व्‍हाटसएप ग्रुप से भी जोड दिया जाऐगा। जहाॅ आपको रोजना बिजनिस से जुडे नऐ नऐ अपडेट मिलते रहेंगे। 

ब्‍लॉगर्स के लिये पैसा कमानें का अदभुत मौका


नमस्‍कार दोस्‍तो, आज की यह पोस्‍ट हिन्‍दी ब्‍लाॅॅगर्स के लिये हैं दोस्‍तो वैैसे तो यह  मल्‍टीलेवल मार्केटिंग बिजनिस हैै। और इसे कोई भी बन्‍दा ज्‍वाइन कर सकता है। ल‍ेेकिन यह प्‍लान सबसे ज्‍यादा भारतीय ब्‍लॉगर्स केे लिये खास है। हिन्‍दी ब्‍लॉगर्स इस प्‍लान से जुुड कर लाखों रूपये महीनें कमा सकते हैं। और उनकेे गूगल एडसेंन्‍स के अकाउण्‍ट केे पर भी कोई फर्क नही पडता। आइये जानते हैं कि ये बिजनिस क्‍या है और ब्‍लॉगर्स के लिये कैसे खास है लेकिन इससे पहले यह जानते हैं कि यह गूूगल एडसेंन्‍स से कितना बेहतर और आसान हैं।

कैसे बनें CHAMPCASH के जरिये करोडपति

दोस्‍तो आज की यह पोस्‍ट उन लोगों के लियें हैं जो CHAMPCASH का यूज कर रहे हैं। दोस्‍तो CHAMPCASH के बारें में आपको पहले भी बता चुका हूॅ। CHAMPCASH एक ऐसी एप्‍पलीकेशन है जो बिना इनवेस्‍टमेंन्‍ट किये मल्‍टीलेवल मार्केटिंग का मंच प्रोवाइड कराता है आज कई लाख भारतीय इस एप्‍पलीकेशन को यूज कर रहे हैं और घर बैठे हजारों रूपये महीनें कमा रहें हैं। आज की पोस्‍ट उन लोगों के लिये हैं जिन्‍होने CHAMPCASH को ज्‍वाइन तो कर लिया है लेकिन कोई खास इनकम अब तक वो नही कर पाऐं हैं। अगर आप उनमें से एक हो तो यह लेख आपके लिये ही लिखा गया है। इस लेख को आराम से और तसल्‍ली के साथ पढें निश्‍चित ही आप एक दिन CHAMPCASH से लाखों रूपये कमा सकते हो।

Online काम करिये और कमाइये 10000 रूपये महीना

दोस्‍तो आप सभी को हमारी ओर से होली की रंगबिरंगी शुभकामनाऐं


दोस्‍तो आज हम आपके लिये लेकर आयें हैं एक धॉसू तरीका। जिससे जुडकर आप आसानी से 10-15 हजार रूपया महीना कमा सकते हो। ये तरीका हिन्‍दी ब्‍लॉगर्स के लिये भी खास है क्‍योंकि उनके लिये इसमें काम कर पाना बेहद आसान हैं। सोचिये अगर आप कोई व्‍यापार शुरू करते हो तो सबसे पहले आपको अपने पास से एक पूंजी लगानी होती है। उसके बाद काफी टाइम तक मेहनत करनी होती है। लेकिन अगर हम आप से कहें कि आप हजारों रूपये महीने कमा सकते हो और वो भी बिना किसी इनवेस्‍टमेंट के यानी बिना कोई पैसा लगाये।

4G के बाद अब 5G की तैयारी

तकनीकि समाचार। मौजूदा इण्‍टरनेट की स्‍पीड से 100 गुना ज्‍यादा तेज। इतना तेज कि महज पॉच सेकण्‍ड से भी कम समय में डाउनलोड  हो जाएगी। भले ही 4G  अभी विश्‍व के सभी हिस्‍सों में न पहुॅच पाई हो। लेकिन 5G की कवायद अभी से श्‍ाुरू हो गई है। दुनिया की प्रतिष्ठित कम्‍पनियों नें इसका परीक्षण भी शुरू कर दिया है  अौर उम्‍मीद जताई जा रही है कि 2018 तक इण्‍टरनेट को 5G  की स्‍पीड मिल जाएगी। 

खरीदिये SMART PHONE केवल 251 रूपये में

दोस्‍तो अाज हम आप लोगों के लिये लेकर अाये हैं एक खुशखबरी। अगर अाप एण्‍ड्रायड फोन खरीदना चाहते हो और वो आपके बजट में नही हैं तो  यह आपके लिये सुनहरा मौका है। नरेन्‍द्र मोदी जी के Make in India के तहत लॉंच होने वाले इस फोन का नाम Freedom 251  है। इसकी कीमत महज 251 रूपये रखी गई है। इस फोन को नोयडा स्थित कम्‍पनी रिंगिंग बेल ने बनाया है। कम्‍पनी का कहना है कि यह स्‍मार्टफोन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के विजन 'भारत को सशक्‍त बनाने के हर व्‍यक्ति को जोडना और भारत के विकास की कहानी बदलना' में मदद करेगा। यह कई प्री.लोडेउ ऐपलीकेशन के साथ है। 

Nokia की धमाके दार वापसी एक स्‍पेशल समार्ट फोन के साथ

बहुत अर्से बाद नोकिया ने मोबाइल मार्केट में धमाकेदार वापसी की है। नोकिया एक ऐसा स्‍मार्ट फोन लॉच कर रही है जिसमें डुअल ऑपरेटिंग सिस्‍टम हैं। यानी इस साल का मोस्‍ट अवेटेड फोन लॉचिंग को तैयार है। नोकिया अपने यूजर्स का लुभाने के लिये ऐसा स्‍मार्ट फोन ला रही है। जिसमें एण्‍ड्रायड भी होगा और विडोंज भी। यह दुनिया का पहला डुअल अाॅपरेटिंग सिस्‍टम होगा। हॉलांकि नोकिया ने अभी इसकी लॉचिंग की अधिकारिक घोषणा नही की है अौर इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नही दी है। लेकिन उम्‍मीद है यह फोन शीघ्र ही भारतीय बाजार में उपलब्‍ध होगा।

CASH KARO .COM से पाऐं हर शापिंग पर CASH BACK


दोस्‍तो 2016 की यह मेरी पहली पोस्‍ट है सब से पहले आप सभी को नई साल की हार्दिक श्‍ाुभकामनाऐं। दोस्‍तो आज के दौर में अॉनलाइन श्‍ाापिंग का चलन काफी बढ गया है। बहुत सारी ऑनलाइन कम्‍पनी शुरू हो गयी हैं जो अापको आपकी जरूरत का सामान काफी कम कीमत में आपके घर तक पहुॅचाती  हैं। आज हम उन लोगों के लिये खुशखबरी लेकर आयें हैं जो ऑनलाइन शापिंग करते हैं।  अगर आप भी ऑनलाइन शापिंग करते हैं तो यह पोस्‍ट जरूर पढें।