जबसे
स्मार्टफोन का बाजार लोकप्रिय होने लगा है तब से आपको नहीं लगता कि फोन की
बैटरी एक बड़ी समस्या बन गई है. जिस-जिस के भी हाथ में आपने स्मार्टफोन
देखा होगा उसके पास आपने उस फोन का चार्जर भी देखा होगा. अरे भई जब फोन की
बैटरी जब जल्दी-जल्दी खत्महो जाएगी तो चार्जर तो अपने पास रखना ही पड़ेगा
ना. प्राय: सभी लोग अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को लेकर परेशान रहते
हैं. अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं जो अपने फोन की बैटरी लाइफ को लेकर
चिंतित रहते हैं तो हम आपको फोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए कुछ ईजी
टिप्स जरूर दे सकते हैं. अगर आप अपने फोन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बातों का
ध्यान रखेंगे तो आपके फोन की स्पीड बहुत बढ़ सकती है, बस जरूरत है खुद को
थोड़ा जागरुक रखने की.
मोबाइल चार्जिंग का समय:
विशेषज्ञों का कहना है कि एक सामान्य फोन 2 घंटे में पूरा चार्ज हो जाता
है.इसीलिए अपने फोन को लंबे समय तक चार्जिंग में लगाकर ना रखें, इससे फोन
के फटने का खतरा बना रहता है. इसके अलावा फोन चार्जिंग में लगे होने तक
उससे बात ना करें.
बैटरी गर्म हो जाए तो:
आपने लगातार कई समय तक फोन पर बात कर ली है जिसकी वजह से आपके फोन की
बैटरी बहुत गर्म हो गई है. अगर ऐसा है तो आप अपने फोन की बैटरी निकालकर उसे
अलग रख दें ताकि वो थोड़ी ठंडी हो जाए. लेकिन अगर आप अपने फोन की बैटरी को
धूप में रख देंगे तो वो ठण्दी होने की बजाय और गर्म हो जाएगी. साथ ही अपने
मोबाइल को ऑफ करने के बाद ही इसकी बैटरी निकालें नहीं तो आपके मोबाइल को
इससे नुकसान पहुंच सकता है.
कंजूसी छोड़ दें:
आपके फोन की बैटरी अगर पुरानी हो गई है या उसके काम करना बंद कर दिया है
तो उसकी जगह आप जो नई बैटरी लेने जा रहे हैं उसे लेने में कंजूसी ना करें.
लोकल बैटरी लेंगे तो वह आपके फोन को भी नुकसान पहुंचाएगी साथ ही कुछ दिन
बाद चार्ज होना भी बंद कर देगी.
मोबाइल को वाइब्रेट ना होने दें:
आप अपने फोन को वाइब्रेशन मोड में नहीं बल्कि रिंगटोन मोड या साइलेंट मोड
में रखें. शायद आपको पता ना हो लेकिन वाइब्रेशन होने से फोन ज्यादा गर्म भी
होता है और इसके फटने की संभावनाएं भी ज्यादा रहती हैं.
एंड्रायड फोन की समस्या: एंड्रायड
फोन की बैटरी ज्यादा समय तक चल नहीं पाती. आप कितनी ही अच्छी कंपनी का
एंड्रायड फोन क्यों ना ले लें उसकी बैटरी दिक्कत करती ही करती है. इसीलिए
इन फोनों की बैटरी लाइफ बचाना ज्यादा जरूरी हो जाता है. आप अपने वाइ-फाइ और
जीपीएस सिस्टम को बंद रखें साथ ही अगर एप्स की जरूरत ना हो तो उसका
प्रयोग भी ना करें. इनको अगर चला कर रखेंगे तो यह बिना वजह आपके फोन की
बैटरी खाता रहेगा. आपको अपने स्क्रीन की ब्राइटनेस को भी कम रखना चाहिए.
जितनी जरूरत हो उतनी ही ब्राइटनेस रखें नहीं तो फोन की बैटरी उड़ती ही चली
जाएगी.