दोस्तों आज मैं आप लोगों के लिए हूँ एक नया ब्लॉग। तकनीकी जानकारिया देने के मुझे लगा कि मैं नियमित रूप से ब्लोगिंग नहीं कर सकता। क्यूंकि मैं यहाँ जो भी पोस्ट करता हूँ पहले खुद आजमा कर देखता हूँ। इसलिए नियमित पोस्टिंग सम्वभ नहीं। इसलिए मैंने एक ऐसा ब्लॉग बनाया है जहा आप मेरी नियमित पोस्टिंग देख सकते हो।
यहाँ पर आप दिग्गज शायरों के साथ नवोदित शायरों की ग़ज़लों का लुत्फ़ लेते रहोगे आप चाहे तो अपनी पोस्ट भी यहाँ भेज सकते हैं। लेकिन फिलहाल इस का लिंक नहीं दिया गया है। आप इस ब्लॉग को यहाँ क्लिक करके देख सकते हो।