नमस्कार दोस्तों मैंने अपनी पिछली पोस्ट में बताया था कि ब्लॉग पर टेम्पलेट कैसे लगायें। आज हमारी पोस्ट है की ब्लॉग पर You May Also Like का आप्शन कैसे लगायें। आपने कई ब्लोग्स पर देखा होगा कि हर पोस्ट नीचें उससे सम्बंधित पोस्ट का लिंक दिया होता जिससे आप उस पोस्ट पर जा सकते हो।
इस के फायदे :
1. जब पाठक आप के ब्लॉग पर आता है तो उसके सामने एक ही विषय पर आधारित कई पोस्ट मिल जाती हैं और पाठक उत्सक्तावश सभी पोस्ट को पढना चाहेगा। इससे पाठक आपके ब्लॉग पर ज्यादा समय रुकेगा।
2. हो सकता है पाठक जिस पोस्ट को पढ़ रहा हो उसमे वोह जानकारी हो ही नहीं जो पाठक चाहता हो तो वोह आप का ब्लॉग छोड़ दूसरे ब्लॉग में चले जायेगा किन्तु यदि उसे सम्बंधित पोस्ट दिखाई देंगी तो वोह दूसरे ब्लॉग पर जाने से पहले उन पोस्ट को भी पढना चाहेगा।
कैसे लगायें :
इसे लगाना बहुत ही आसान हैं इस लिंक पर जाकर अपना ईमेल और ब्लॉग एड्रेस भर दीजिये ये विजेट खुद ही आपके ब्लॉग पर लग जायेगा।
कोई विज्ञापन नहीं कोई शुल्क नहीं :
इस विजेट को लगाने के बाद आपके ब्लॉग पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा न तो कोई विज्ञापन शो करेगा और न ही इस की कोई शुल्क है।
इस के फायदे :
1. जब पाठक आप के ब्लॉग पर आता है तो उसके सामने एक ही विषय पर आधारित कई पोस्ट मिल जाती हैं और पाठक उत्सक्तावश सभी पोस्ट को पढना चाहेगा। इससे पाठक आपके ब्लॉग पर ज्यादा समय रुकेगा।
2. हो सकता है पाठक जिस पोस्ट को पढ़ रहा हो उसमे वोह जानकारी हो ही नहीं जो पाठक चाहता हो तो वोह आप का ब्लॉग छोड़ दूसरे ब्लॉग में चले जायेगा किन्तु यदि उसे सम्बंधित पोस्ट दिखाई देंगी तो वोह दूसरे ब्लॉग पर जाने से पहले उन पोस्ट को भी पढना चाहेगा।
ऐन्ड्रायड फोन्स पर पाऐं 100 रूपये का रीचार्ज फ्री (Get Free recharge Of Rs.100)
इसे लगाना बहुत ही आसान हैं इस लिंक पर जाकर अपना ईमेल और ब्लॉग एड्रेस भर दीजिये ये विजेट खुद ही आपके ब्लॉग पर लग जायेगा।
कोई विज्ञापन नहीं कोई शुल्क नहीं :
इस विजेट को लगाने के बाद आपके ब्लॉग पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा न तो कोई विज्ञापन शो करेगा और न ही इस की कोई शुल्क है।
अच्छी जानकारी। आभार।।
ReplyDeleteनये लेख : - Alexa के टूलबार से उपयोगी Extension अपने ब्राउज़र में इनस्टॉल करें।
ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका आभार हर्ष जी
Deleteमैंने अपने ब्लॉग पर ये विजेट लगाया है लेकिन सिर्फ you may also like दिख रहा है कोई पोस्ट नहीं दिखा रहा है .....क्या आप मेरी कुछ मदद कर सकते हैं
ReplyDeleteमेरा ब्लॉग:- http://razatechtips.blogspot.in/